मार्च 29, 2016
New York, NY - 8 °CCloudy - Humidity: 89%

महिला की पत्‍थर मार-मारकर हत्या की और वीडियो बनाया

By admin - बुध नव 04, 4:39 अपराह्न

  • 0 Comments
  • 91 views
  • Tweet
  • Email Email
  • Print Print
       इंटरनेश्ननल डेस्क एक महिला को जमीन में गड्ढा खोदकर उसमें गर्दन तक गाड़ दिया गया और फिर उस पर पत्थरों की बौछार की गई। लोग उसे गालियां देते हुए तब तक पत्थर बरसाते रहे जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। ” हत्याकांड की पूरी वारदात का रिकॉर्डेड ग्राफिक वीडियो बनाया और इंwoman-being-stoned-to-death-for-alleged-adulteryटरनेट पर डाल दिया. यह घटना एक अफगानी महिला के साथ हुई जुर्म सिर्फ इतना था कि मनपसंद युवक के साथ भाग गई, लोगों ने महिला को पत्‍थर मार-मारकर मौत के घाट उतार दिया। स्थानीय अधिकारियों ने यह अधिकृत जानकारी दी।तालिबान शासित क्षेत्र में अपने प्रेमी के साथ जीवन गुजारने का फैसला करने वाली एक अफगानी महिला की पत्थरों से मार-मारकर जघन्य हत्या कर दी गई। इस महिला का निकाह उसकी मर्जी के खिलाफ किसी और शख्स से कर दिया गया था, पर उसने अपने प्रेमी के साथ रहने का फैसला किया और उसके साथ भाग निकली। इस जघन्य हत्याकांड की पूरी वारदात का रिकॉर्डेड ग्राफिक वीडियो वायरल हुआ है।

बेरहमी से की हत्‍या
अधिकारियों ने इस महिला का नाम केवल रुखसाना बताया है जिसकी उम्र 19 से 21 साल के बीच है। वायरल हुए वीडियो में दिख रहा है कि पत्थर मारे जाने के दौरान महिला लगातार शहादा (कलमा) पढ़ रही थी और अंतिम 30 सेकेंड में उसकी आवाज बेहद तेज हो गई थी। फीरोजकोह की राजधानी घोर से करीब 40 किलोमीटर दूर घालमीन इलाके में हुआ यह जघन्य हत्याकांड एक सप्ताह पहले अंजाम दिया गया है। इसकी जानकारी स्थानीय गवर्नर सीमा जोयन्दा ने दी। अफगानिस्तान के केवल दो महिला गवर्नरों में से एक जोयन्दा ने बताया कि रुखसाना की हत्या तालिबान, स्थानीय धार्मिक नेताओं और हथियारबंद कबीलाई लोगों ने पत्थर मार-मारकर कर दी।

ऐसा है तालिबानी कानून
तालिबान शरिया कानून विवाहेतर संबंध बनाने वाले पुरुष और महिला को पत्थर मार-मारकर मौत के घाट उतारे जाने की बात कहता है लेकिन मुस्लिम देशों में इस सजा को बिरले ही अमल में लाया जाता है। 1996 से 2001 के बीच अफगानिस्तान में तालिबान के शासन के दौरान इस तरह की सजा दिया जाना आम बात थी।

  • 0 Comments
  • 1 Star2 Stars3 Stars4 Stars5 Stars (No Ratings Yet)
    Loading...Loading...
  • 91 views
  • Tweet
  • Email Email
  • Print Print

Leave a Reply

Click here to cancel reply

News Widget