मार्च 23, 2016
New York, NY - 12 °CPartly Cloudy - Humidity: 26%

मोदी के दौरे से पहले नक्सलियों ने ग्रामीण अगवा ? किसी को पता नही संख्या !

By admin - शनि मई 09, 9:10 अपराह्न

  • 0 Comments
  • 348 views
  • Tweet
  • Email Email
  • Print Print
sukna chattisgadh  पीएम नरेंद्र मोदी के शनिवार को छत्तीसगढ़ दौरे से पहले सुकमा जिले में ग्रामीणो को नक्सलियों द्दारा अगवा किए जाने की खबर हैं.  टोंगपाल थाने इलाके के  मरेंगा और आसपास के गांवों के करीब 250 लोगों को नक्सलियों ने अगवा कर लिया। बताया जा रहा है कि शनिवार शाम के समय जंगल में किसी पहाड़ी के पास सुरक्षित स्थान पर नक्सली उनके साथ मीटिंग कर रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि देर रात तक उन्हें रिहा कर दिया जाएगा। गांवों में सन्नाटा पसरा हुआ है। कुछ बुजुर्गों व बच्चों को छोड़कर कोई दिखाई नहीं दे रहा है। मरेंगा गांव दंतेवाड़ा से करीब 70 किलोमीटर दूर है। दंतेवाड़ा में ही प्रधानमंत्री ने रविवार को सभा को संबोधित किया।
अगवा ग्रामीणो की संख्या सरकार को पता नही

raman-singh-modiinsuknaकिसी को पता नही संख्या

 केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में इस बारे में पूछे जाने पर कहा कि अगवा किए गए गांव वालों को बचाने की कोशिश जारी है।
 छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी गांववालों को अगवा किए जाने की पुष्टि की है।
छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ने कहा है कि अगवा किए गए गांववालों में ज्यादातर बीजेपी से जुड़े कार्यकर्ता हैं।
सुकमा जिले के एएसपी हरीश राठौर ने भी कहा है कि 400 से 500 की तादाद में गांववालों को नक्सली अपने साथ जंगलों में ले गए। राठौर ने कहा, ‘बड़ी संख्या में नक्सली मरेंगा गांव पहुंचे और गांववालों को अपने साथ ले गए। उनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
 बस्तर रेंज के आईजीपी आरपी कल्लूरी ने कहा, कि ‘गुरुवार को कुछ नक्सली गांव आए थे। वे पुल बना रहे 5-6 मजदूरों को अपने साथ ले गए।
  • 0 Comments
  • 1 Star2 Stars3 Stars4 Stars5 Stars (No Ratings Yet)
    Loading...Loading...
  • 348 views
  • Tweet
  • Email Email
  • Print Print

Leave a Reply

Click here to cancel reply

News Widget