सलमान खान पहली बार कठघरे में क्यो खडे हुए.

मुम्बई कोर्ट में सलमान पहली बार कठघरे में खडे हुए. 2002 में हिट एंड रन मामले की सलमान को पेश होना है और सुनवाई के दौरान उन्हे कोर्ट के मुलजिम की तरह कठघरे में खडा होना था. पेशी के दौरान सलमान से हिट एंड रन केस में अपने बचाव और हालातों से जुडे सवालो के जवाब भी दिए हैं.
सुबह 11 बजे अपने बांद्रा स्थित घर से दक्षिण मुंबई स्थित सत्र न्यायालय में पहुंच गए थे। उनके साथ उनकी दोनों बहनें अलविरा और अर्पिता के अलावा कई वकील भी थे। करीब 11.40 बजे वह अदालत के कटघरे में गए और बयान दर्ज करने का पहला सत्र करीब 1.40 बजे खत्म हुआ। दोबारा वह दो बजे कटघरे में खड़े हुए, तो चार बजे तक बयान दर्ज किया जाता रहा। इस दौरान मुंबई में उमस भरी गर्मी होने के कारण सलमान पसीने में तर-ब-तर दिखाई दिए।

सलमान ने कहा कि चूंकि उनकी कार की बायीं ओर का दरवाजा दुर्घटना के बाद जाम हो गया था, इसलिए वह ड्राइवर की तरफ से कार से बाहर उतरे। इसके बाद उन्होंने ड्राइवर से पुलिस को सूचना देने को कहा और दुर्घटनास्थल पर 15 मिनट तक रुके भी रहे। सलमान के अनुसार, वह ड्राइवर की सीट पर इसलिए बैठे थे क्योंकि अल्ताफ (गाड़ी चला रहा ड्राइवर) भाग गया था और दूसरा ड्राइवर अशोक तब तक आया नहीं था।

अशोक के आने के बाद वह फिर अपनी सीट पर बैठ गए थे। बता दें कि सलमान खान की टोयटा लैंड क्रूजर कार से 2002 में हुई दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी और चार लोग घायल हो गए थे।

जज डीडब्ल्यू देशपांडे के सवालों का जवाब देते हुए सलमान खान ने माना कि वह अपने भाई सुहैल खान के साथ रेन बार में गए थे, शराब और कॉकटेल परोसा जा रहा था। उन्होंने इस बात से इंकार किया कि वहां उन्होंने शराब पी थी। उन्होंने कहा कि मैं पानी पी रहा था। रेन बार के बिल में दिखाई गई शराब और भोजन मेरे द्वारा इस्तेमाल नहीं किया गया था।

सलमान ने जज को बताया कि उनके रक्त का नमूना दो बार लिया गया और उसमें निकला निष्कर्ष गलत है, क्योंकि उनके रक्त की जांच करनेवाले बालाशंकर इस काम के माहिर नहीं हैं। इसी कड़ी में सलमान ने कहा कि मेरी आंखों की पुतलियां इसलिए चढ़ी हुई थीं, क्योंकि मैं सारी रात जगा रहा था। सत्र न्यायालय में करीब चार घंटे तक सलमान का बयान दर्ज किया गया।

जज के सवाल और सलमान खान के जवाब

जज- 28 सिंतमबर 2002 को आपका बॉडीगार्ड रवींद्र आपके साथ था?

सलमान – यस

जज- आपके पास टॉयटा कार थी..

सलमान- यस

जज- आपने अपने बॉडीगार्ड से कार ली थी..क्या यह सही है..?

सलमान – गलत है।

जज- बॉडीगार्ड ने आपको कहा था कि गाड़ी धीरे चलाओ?

सलमान- गलत है..।

जज- हादसे के समय लोग जमा हुए थे..?

सलमान – यस।

जज- बॉडीगार्ड और आप कार से उतरे?

सलमान- मैं अपनी तरफ से खिसककर ड्राइवर की सीट की तरफ से उतरा..।

जज- बॉडीगार्ड ने उतर कर देखा कि एक आदमी कार केनीचे दबा है?

सलमान- मुझे नही पता..

जज- बॉडीगार्ड ने कहा कि दिन में कोई अशोक सिंह कार चलाता है और रात में आप?

सलमान- गलत है..

जज- कार में तीन लोग सवार थे?

सलमान- गलत है…

जज-गवाहों ने बताया की आप राईट साइड से बाहर आए है..

सलमान- सही है।

जज- बेकरीवालों ने सड़क पर आपको पकड़ लिया था…

सलमान-गलत।

जज- आप भागे, फिर गिरे और फिर भागे?

सलमान- गलत।

जज- हादसे के बाद आप वहां से भाग गए थे?

सलमान- नहीं, मैं वहां पर काफी देर तक रहा था..।

जज- रेनबार में आपको वोडका, ड्रिंक्स और चिकन परोसा गया था?

सलमान- गलत।

जज- आप रेनबार में अक्सर जाते रहते हैं..?

सलमान- गलत।

जज– कुछ लोग रात को आपके घर चिल्लाते हुए पहुंचे थे कि सलमान ने कार से कुछ लोगों को उड़ा दिया है?

सलमान- नो आइडिया।

जज- हादसे के समय लोग चिल्ला रहे थे, बचाओ-बचाओ, आपने आवाज़ें सुनीं?

सलमान- यस।

जज-आपने फ्रांसिस को कहा कि मुझे बचाओ?

सलमान- मैनें कहा था कि लोगों को बचाओ..।

जज- रेनबार के वेटर का कहना है कि आप सफेद रंग के ग्लास से पी रहे थे..

सलमान- मैं पानी पी रहा था..

जज- सचिन नाम के गवाह ने कहा कि सफेद रंग की कार ने कुछ लोगों को रौंद दिया है।

सलमान- पता नहीं सचिन किस के बारे में बता रहे हैं।

जज- उसने कहा कि एक्सिटेंड आपने किया?

सलमान- गलत है।

गौरतलब हैं कि 2002 में सलमान खान कार में सवार थे एक दुकान से टकरा दी थी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और चार अन्य घायल हो गए थे. 28 सिंतबर 2002 को हुई इस घटना में शुक्रवार को सलमान को अपना पक्ष रखने का मौका मिलेगा. एक मजिस्ट्रेट द्वारा इस मामले में गैर इरादतन हत्या का आरोप जोड़े जाने के बाद सत्र अदालत में नए सिरे से सुनवाई हो रही है. इस आरोप के तहत 10 वर्ष तक सजा हो सकती है. मामले में आरटीओ और आबकारी विभाग ने अपने जवाब में कहा कि सलमान खान ने अपने घर के बाहर शराब पी थी और उसके बाद एसयूवी कार चलाई थी, जबकि उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस था ही नहीं.

इससे पहले जोधपुर चिंकारा शिकार प्रकरण में रोजाना कार्रवाई होने की वजह से सलमान ने 3 हफ्ते की मोहलत मांगी थी. सरकारी वकील के एतराज पर यह अपील रद्द कर दी गई.

 

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *