Jayalalitha health update याचिका खारिज , AIMS के डॉक्टर करेगें सेहत का परीक्षण

National Desk तमिलनाडू की मुख्यमंत्री Jayalalitha health update परीक्षण की मांग वाली याचिका खारिज कर दी है। मद्रास हाईकोर्ट ने याचिका को सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के प्रयास बताते हुए खारिज कर दिया। हाईकोर्ट डिवीजनल बैंच के जस्टिस एम एम सुदेश व आर महादेवन ने याचिका को निरस्त करते हुए इसकी जरुरत को अनावश्यक बताया।

मद्रास हाईकोर्ट ने गुरुवार को यह भी कहा कि तमिलनाडु सरकार को मुख्यमंत्री जे. जयललिता के स्वास्थ्य पर औपचारिक बयान जारी करने की कोई आवश्कता नही है। इसके अलावा अस्पताल में इलाज होने तक  किसी कार्यवाहक मुख्यमंत्री का चुनाव का आदेश नहीं दिया जाएगा।

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता 22 सितंबर से अस्पताल में इलाज करवा रही है। उनकी पार्टी ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम  ने कहा था कि बुखार और डीहाईड्रेशन के इलाज के लिए भर्ती है।  लेकिन लम्बे समय तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद अफवाहो का दौर शुरु हो गया। हालाकि जयललिता का उपचार कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि वह रेस्पिरेटरी सपोर्ट पर हैं और दवाएं अपना असर दिखा रही है।

इधर अब AIMS के डाक्टरों की टीम करेगी । टीम में तीन डाक्टर मौजूद है जयललिता के इलाज में मदद कर रहे है। AIMS तीन डॉक्टरों की टीम में एक फेफडे रोग विशेषज्ञ GC Khilnani, एक कार्डियालॉजिस्ट Nitish Naik,एक एनेस्थेटिस्ट Anjan Trikha शामिल है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार AIMS टीम अपोलो अस्पताल पहुच कर जयललिता की ताजा सेहत का जायजा लेगी।

इससे पहले मद्रास हाईकोर्ट ने तमिलनाडू सरकार को आदेश दिए थे कि 68 वर्षिय मुख्यमंत्री Jayalalitha health update कोर्ट में पेश करे। कोर्ट दायर याचिका में जयललित के बिमारी का इलाज करवाने तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री नियुक्ति के सर्दभ में स्थिति स्पष्ट किए जाने की माग की थी।

आपको बता दे कि जयललिता 22 सितम्बर से चेन्नई के अपोलो अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती है।राज्य में उनके स्वास्थ्य को लेकर अफवाहे गर्म है और एआईडीएमके के कार्यकर्ता लगातार मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य को लेकर प्रार्थनाए कर रहे हैं।

Jayalalitha health update की खबरों के अलावा पढे अन्य खबरें

RPSC सब इपेक्टर RECRUITMENT 2016 की अन्य जानकारी के लिए    क्लिक करे 

भारत की आंतरिक्ष में लम्बी उड़ान  क्लिक करे

क्यो नही दिखाए जाने चाहिए सर्जिकल स्ट्राइक वीडियो प्रुफ please click 

सेना ने सौपा सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियों, मोदी करेगे फैसला please click 

पाकिस्तानी तनाव मे टमाटर ज्यादा खा रहे है जानिए क्यों क्लिक करे

देखे लाईव चैन स्नैचिंग वीडियों देखे इंडिया प्राइम टीवी पर

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *