phone slow चलने की 8 बड़ी बाते, अपने फोन को बनाए सुपर फास्ट

Technical Desk अगर आप का phone slow चल रहा है तो  कुछ उपाय आपके स्मार्टफोन को सुपर फास्ट बना सकते है ।अक्सर स्मार्टफफोन यूजर्स को शिकायत रहती है कि फोन की स्पीड काफी स्लो है। कभी फोन यूज करते वक्त अचानक हैंग हो जाता है या रिस्टार्ट हो जाता हैं।

इन वजह से आपका phone slow चलता है

लम्बे समय तक चार्ज करना

अक्सर फोन को रात में चार्ज पर लगा कर सुबह तक छोड़ दिया जाता है ऐसे में बैटरी फूल होने के बाद भी चार्ज होती रहती है। इससे फोन गर्म हो जाता है और उसके पार्ट पर हीट का असर पडता है। फोन को  बंद करके चार्ज किया जा सकता है इससे फोन जल्दी चार्ज होगा। इसके अलावा फोन को सुबह या शाम को सोने से पहले चार्ज करना फोन की सेहत के लिए फायदेमंद हो सकता है।

फोन कवर में हवा पास नही होना

अक्सर फोन को गिरने से बचाने के लिए भारी भरकम लोकल कवर इस्तेमाल किए जाते है । फोन के इन कवर से ना केवल फोन के गर्म होने पर हीट बाहर नही निकल पाती और फोन गर्म होने पर रिस्टार्ट हो सकता है।phone slow  की समस्या से बचना है तो फोन का कवर ऐसा लेना चाहिए जिसमें फोन की गर्म हवा आसानी से बाहर निकल सके।

24 घंटो में एक बार फोन को कुछ देर बंद रखे या रिसर्ट करे

इंसान ही नही उपकरण को भी आराम की जरुरत होती है। इलेक्ट्रानिक उपकरण जैसे स्मार्ट फोन के खराब होने या phone slow होने की एक वजह लगातार इस्तेमाल भी होता है। बेहत्तर यूज के लिए फोन को 24 घंटो मे कुछ देर बंद रखना चाहिए या हर 6 घंटे बाद रिस्टार्ट करने से फोन का स्वास्थ्य ठीक रहता है

फोन मे वीडियो ,फोटो स्टोर नही करे

अक्सर फोन की रेम 1 जीबी की होती है और स्पेस 2 से ज्यादा हो सकती है। फोन की कुशलता उसकी रेम और फोन की जगह पर निर्भर करती है। अक्सर फोन वाईफाई में वीडियो ,फोटो अपलोड कर स्टोर करते रहने से भी जगह भर जाती है। ऐसे में फोन संचालन में जगह कम होती जाती है और आपका phone slow हो जाता है

इन वजहो से ही हो सकता है आपका फोन phone slow

कैच फाइल्स

यूजर्स अगर कई एप्स यूज करते है तो हर ऐप को यूज करते वक्त बैकअप और कैच फाइल बनती है। लगातार जमा होती कैंच फाईल्स आपके फोन में जगह घेरती है और आपके phone slow करने लगती है। ऐसी कैच फाइल्स को हफ्ते में एक या दो बार एप मैनेजर पर जाकर क्लीन करना चाहिए।

अनवॉन्टेड एप्स

आपके स्मार्ट फोन में कई एप्स ऐसे होते है जिसका कोई इस्तेमाल नही होता ऐसे एप्स स्मार्ट फोन में ना सिर्फ फोन का स्पेस घेरते बल्कि आपका इंटरनेट डाटा भी इस्तेमाल करते है। ऐसे एप्स को डिलीट करना चाहिए।

विजेट्स को करें रीमूव

कई बार हमे एप्स के अलावा कई विजेट्स भी दिखाई देते है। अगर आपकी स्क्रीन पर ऐसे विजेट्स है और इनका कोई यूज नही है तो उसे रीमूव करना चाहिए इसके साथ ही यह विजेट्स फोन का इंटरनेट डाटा भी अपडेट के लिए इस्तेमाल करते है। ऐसे विजेट्स को रीमूव करना चाहिए।

हैवी गेम

अक्सर अपने मित्रो को फोन पर गेम खेलते देखा होगा। स्मार्ट फोन में गेम्स ना केवल आपके डाटा का इस्तेमाल अपडेट करने के लिए करते है बल्कि फोन की जगह भी घेरते है और स्पीड भी धीरे धीरे स्लो करते जाते है। कई बार यूजर गेम्स खेलने का आदि भी हो जाता है । इन सब परेशानियो से बचने के लिए से गेम्स डिलीट करने चाहिए

पढे सबसे ज्यादा पढी जाने वाली खबरें

जानिए बहू ने क्यो किया ससुर का कत्ल , क्या है बहू प्रेमी और वो का राज  क्लिक करे

जयललिता का वारिस कौन क्लिक करे

 क्यों सील होगी भारत पाक सीमा क्लिक करे

बैंक बंद है 5 दिनों तक कैसे निकाले नगद, कहा जमा करवाए कैश  क्लिक करे

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *