RPG Foundation के प्रोजक्ट नेत्राजंली करेगा, लाखों की आँखों की देखभाल

Business desk गरीब जरुरतमंदो की आँखो की निशुल्क जाँच व देखभाल के लिेेेए KEC International limited  के एनजीओ RPG Foundation ने अनोखा प्रयोग शुरु किया गया है। फाउंडेशन के शुक्रवार को प्रोजक्ट नेत्रांजली की शुरुवात जयपुर मे की।  इस मौके पर  बीजेपी विधायक मोहन लाल गुप्ता केईसी इंटरनेश्नल के वीपी राजेश कूलवाल समेत कई लोग उपस्थित रहे।

देखे विजन सेंटर उदघाटन कार्यक्रम का वीडियो


आरपीजी फाउंडेशन ने विजन सेंटर की  स्थापना है। सेंटर में ऑखों की जांच,रोगों के निदान,व चश्मे ,लैंस उपलब्ध कराने जैसी सुविधाए मौजूद रहेगी। विजन सेंटर से जयपुर और आसपास के आम और जरुरतमंद गरीब और मजदूर तबके को फायदा मिलेगा। आरपीजी फाउनडेशन के तहत डेढ़ लाख नेत्र रोगियों को लाभांन्वित करने का लक्ष्य रखा गया है। आरपीजी फाउन्डेशन ने पिछले साल अलग-अलग राज्यो मे  एक लाख नेत्र रोगियों को लाभ पहुचाया है।dsc_2419

Today top stories

सीजफायर का उल्लंघन किया पाकिस्तान ने  please click  

संदिग्ध गुब्बारा गिरने से एजेंसियां सर्तक please click 

क्या है RPG Foundation का प्रोजक्ट नेत्राजंली

नेत्रांजली प्रोजक्ट RPG Foundation की ओर से सहयोगी एनजीओ साईटसेवर्स एवं भोरुका चैरिटेबल ट्रस्ट के साथ जयपुर के नांगल जैसा बोहरा झोटवाडा में शुरु किया है। इस क्षेत्र मे फैक्ट्रियों के मजदूर व गरीब तबके के लोगों को सीधे तौर पर फायदा मिलेगा। विजन सेटंर के जरिेए आँखो की जाँच मोतियाबिंद व अन्य इलाज के साथ साथ जरुरतमंदो को मुफ्त चश्मे भी उपलब्ध करवाया जाएगा। सेंटर सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक सातो दिन खुलेगा।  dsc_2439

केईसी इंटरनेशनल लिमिटेड ने सीेएसआर गतिविधियों को बढावा देने के उद्देश्य् से आरपीजी फाउनडेशन की स्थापना की है। फाउन्डेशन के तहत कई सीएसआर फंड के जरिए कई प्रोजकट को सफलतापूर्वक चलाए जा रहा है। इस समय बच्चो को शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए प्रोजक्ट  पहला अक्षर , स्वच्छता के प्रति जागरुकता पैदा करने के लिए जीवन, नर्सिंग ट्रेनिंग के लिए संजीवनी, रोजगार और उद्धमियो को प्रोत्साहन के लिए सक्षम चलाए जा रहे है। सामाजिक सरोकारो में भागीदारे के चलते ही केईसी इंटरनेश्नल का नाम लोगों के दिलों दिमाग पर है ।

KEC International limited

केईसी इंटरनेशनल लिमिटेड, आरपीजी समूह की प्रमुख कंपनी हैं। पूर्व में 1945 कमानी इंजीनियरिंग के नाम से शुरुवात हुई थी । फिलहाल केईसी ग्लोबल इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग, उत्पाद खरीद और निर्माण में मौजूद है। कम्पनी का दखल पावर ट्रांसमिशन और वितरण, केबल्स, रेलवे, जल एवं नवीकरणीय ऊर्जा के कार्यक्षेत्र में है। भारत के अलावा केईसी अफ्रीका, अमेरिका, मध्य एशिया, मध्य पूर्व, दक्षिण एशिया और दक्षिण पूर्व एशिया भर के 61+ देशों में बुनियादी ढांचे को तैयार करने में सक्रिय हैं। कुल 100 बिलियन डॉलर की कम्पनी में 6000 से ज्यादा कर्मचारी कार्यरत है।

 

 

 सबसे ज्यादा लोकप्रिय खबरे

क्या है सर्जिकल स्ट्राइक्स कैसे अंजाम देते है सेना के कमांड़ो  क्लिक करे

पाक आंतकी शिविरो पर भारतीय सेना के हमले, कई मारे गए क्लिक करे

पाकिस्तान को सर्वाधिक महत्व वाले देश का दर्जा समीक्षा बैठक स्थगित  please click 

देखे वीडियो india prime tv

सेल्फी के चक्कर में युवती की जान आफत में आई   click here

बैंक में कैशियर की नजरे बचाकर रुपय उडाए click here

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *