school bus accident खराटा बस खड्डे में उतरी, हादसा टला

Ajmer Desk पुष्कर में गुरुवार शाम एक बड़ा हादसा टल गया school bus accident ग्राम कडेल के नजदीक हुआ। स्कूल बस चालक खड्डे को देख अचानक संतुलन खो बैठा और बस खड्डे में उतर गई। बस उतरते ही आसपास मौजूद ग्रामीणों ने बच्चों को फूर्ती से निकाल लिया। बाद में ग्रामीणों और परिजनो ने स्कुल संचालक का घेराव कर जमकर खरी खोटी सुनाई

school bus accident की घटना पुष्कर के ग्राम कडेल में संचालित आकाशदीप पब्लिक स्कूल बस के साथ हुआ। बस जैसे ही कंवलाइ के पास खड्डे में में उतर गई लेकिन गनीमत रही बस पलटी नही , अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था।  बच्चों के परिजनों को दुर्घटना की सूचना मिलते ही मोके पर पहुंचे और अपने बच्चों को सुरक्षित पाकर राहत की साँस ली।

कैसे हुआ school bus accident

ग्रामीणों ने स्कुल संचालक को मोके पर बुलाकर जमकर खरी खोटी सुनाई।  गाड़ी के दुर्घटना ग्रस्त होने के बाद गाड़ी में बच्चों की चीख पुकार मच गई और वँहा से गुजरने वाले लोगो ने जैसे तैसे करके बच्चों को सुरक्षित निकाला। घटना के बाद सभी बच्चे भयभीत है छोटे मासूम बच्चे रह रह कर रो रहे है।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया की स्कुल संचालक खटारा और टूटी फूटी गाड़िया स्कूल के बच्चों को लाने ले जाने के लिए लगा रखी है। आरोप यह भी है कि बसे बिना परमिट के स्कूल बस का काम लिया जा रहा है। नियमों के मुताबिक स्कूल के पास बाल वाहिनी का परमिट होना चाहिए लेकिन बसे पुरानी होने के कारण बच्चो की संख्या भी ज्यादा है। ग्रामीणो का मानना है कि एक ही बस में सो से अधिक बच्चों को भेड़ बकरियो की तरह ठूस ठूस भरा जाता है। ऐसे में तेज गति से चलने से कभी भी बच्चों के साथ बड़ी दुर्घटना घट सकती है।

 

अलवर में हमलावर पैंथर गिरफ्त में कैसे आया please click 

देखे कैसे सब्जी वाले और बैंक में आपको कैसे बेवकूफ बनाया जाता है

please watch india prime tv video

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *