अमेरिकी हेलिकॉप्टर का मलबा बरामद: नेपाल भूकम्प

हेलिकॉप्टर के कालिनचौक, दोलखा में 11,200 फुट की ऊंचाई पर दुर्घटनाग्रस्त होने का नेपाली सेना से दुखद समाचार मिला है। वित्त मंत्री राम शरण महात का ट्वीट जैसे ही नेपाली मीडिया में आई ,भूकंप त्रासदी में मरने वालो में तीन और लोगो के नाम जुड गए. मंगलवार को आए ताजा भूकंप में मरने वालों की संख्या 120 तक पहुंच गई है।

हेलिकॉप्टर ‘मरीन कॉर्प्स यूएच-1 वाई हुएय’ का मलबा नेपाली सेना के हेलिकॉप्टर को पर्वतीय इलाके में घोरठाली गांव के नजदीक दिखा। अमेरिकी हेलिकॉप्टर में छह मरीन और नेपाली सेना के दो जवान सवार थे। भूकंप प्रभावित नेपाल में राहतकर्मियों ने शुक्रवार को झुलसे हुए तीन शव और एक अमेरिकी मरीन हेलिकॉप्टर का मलबा बरामद किया है। यह हेलिकॉप्टर हिमालयी देश में राहत सामग्री पहुंचाने के दौरान लापता हो गया था। यह मंगलवार को उस समय लापता हो गया था, जब दूसरा शक्तिशाली भूकंप आया था। नेपाली सेना के मुताबिक, हेलिकॉप्टर का मलबा दोलखा जिले में कालिनचौक के नजदीक 11,200 फुट की ऊंचाई पर दिखा है। रक्षा सचिव ईश्वरी प्रसाद पौडयाल ने पुष्टि की कि अमेरिकी सैन्य हेलिकॉप्टर पर्वतीय इलाके में दुर्घटनाग्रस्त पाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *