अवैध निर्माणो पर बरेली विकास प्राधिकरण ने कसा शिकंजा
By admin - Wed Jan 01, 9:37 pm
- 0 Comments
- 0 views
- Tweet
बरेली
बिना अनुमति हो रहे निर्माण पर बरेली विकास प्राधिकरण ने कार्रवाई तेज कर दी। कई अवैध निर्माण सील कर दिए गए, करीब अस्सी ऐसे अवैध भवनों के ध्वस्तीकरण के आदेश दिए हैं।बीडीए से स्वीकृत नक्शों के अतिरिक्त शहर में लोगों ने मकानों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में अवैध रूप से निर्माण करा लिए हैं। इससे जहां बीडीए को राजस्व की हानि हो रही है वहीं शहर में अवैध निर्माण की संख्या में इजाफा हो रहा है। राजस्व बढ़ाने और अवैध निर्माण रोकने के लिए बीडीए के अफसरों ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए। बीडीए सचिव गरिमा यादव ने बताया कि शहर में अवैध तरीके से बने नौ भवनों को सील कर दिया गया है। अवैध तरीके से बने अस्सी निर्माणों को ध्वस्त करने के आदेश भी दिए हैं। इसके साथ ही 54 भवन स्वामियों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है। उन्हें अवैध निर्माण नहीं रोकने पर सख्त हिदायत दी गई है।
यहां हुई सीलिंग की कार्रवाई
रामदास हरुनगला, हरिशंकर सैनी पीलीभीत बाईपास, हरीश कनौजिया परवाना नगर, वहीं के अफसार अहमद, अमरजीत सिंह कटरा मानराय, चरन सिंह चौहान जागृति नगर, अंसार हुसैन कहकशां कालोनी, प्रीति सिंह, सुर्खा छावनी, महमूद सुभाषनगर
- 0 Comments
- 0 views
- Tweet