इंजीनियर 25 हजार की रिश्वत लेते एसीबी ने किया गिरफ्तार
Crime Desk एसीबी ने विद्धुत विभाग के इंजीनियर को 25 हज़ार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया हैं। बिजली विभाग के गिरफ़्तार जेईएन ने जिम का वीसीआर भरने की एवज में 45 हज़ार की रिश्वत मांगी थी। आरोपी प्रकाश कुमार 15 हज़ार पूर्व में ले चुका था । भीलवाड़ा एसीबी एएसपी राजेश गुप्ता के अनुसार गुलाबपुरा एवीवीएनएल में कार्यरत जेईएन प्रकाश कुमार के आफिस और घर की तलाशी की जा रही है।