इंफ्रास्ट्रक्चर फर्म्स बाहर से ज्यादा अमाउंट का लोन तो नहीं ले रही- रघुराम राजन
Business Desk क्या इंफ्रास्ट्रक्चर फर्म्स बाहर से ज्यादा अमाउंट का लोन तो नहीं ले रही- रघुराम राजन ने ऐसी कम्पनियों पर रिजर्व बैंक को लगातार निगाह रखने की सलाह दी हैं। आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने अपने एक विदाई संदेश में रेग्युलेटर्स से कहा कि उन्हें सिर्फ अपने आपको सुरक्षित महसूस करने के लिए प्रयोग करने से नहीं कतराना चाहिए। रघुराम राजन ने अपने उत्तराधिकारी उर्जित पटेल पर भरोसा जताया हैं।
उर्जित पटेल को इंफ्रास्ट्रक्चर पर भरोसा
अगामी 4 सितंबर को रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया का गवर्नर पद छोड़ने जा रहे शुक्रवार को रघुराम राजन ने फॉरेक्स डीलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एफईडीएआइ) के कार्यक्रम में पहुंचे राजन बोले कि उर्जित मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) का मार्गदर्शन करने में समर्थ हैं। राजन ने कहा,’मुझे भरोसा है कि उर्जित पटेल महंगाई के खिलाफ लड़ाई को आगे ले जाएंगे। उन्होंने मेरे साथ पिछले तीन साल तक मॉनेटरी पॉलिसी पर काम किया है।’
बंढ़ती महंगाई दर पर चिंता जताई
जुलाई में बढ़ी महंगाई की दर पर राजन ने उम्मीद जताई कि कुछ समय में यह कम हो जाएगी। महंगाई की दर जुलाई में आरबीआई के लक्ष्य से ज्यादा 6.07 फीसद रही। सरकार की अधिसूचना के मुताबिक, केंद्रीय बैंक को मार्च 2018 तक मुद्रास्फीति की दर को घटाकर चार फीसद पर लाना है। इसमें दो फीसद ऊपर नीचे जाने की गुंजाइश है।