एनआरआई दंपति पर हमला 1 की मौत, 2 गम्भीर
अपराध डैस्क श्रीगंगानगर में एनआरआई दम्पंति पर हमला हुआ हैं। हमले में दो की मौत हो गई जबकि पत्नि गम्भीर घायल हैं। पुलिस के अनुसार इटली के एनआरआई बलबीर सिंह को गोली मारकर जीप से बाहर फैंक दिया जबकि उनकी पत्नी नरेद्रपाल कौर को हमलावर ने चार गोलियां मारी। नरेन्द्रपाल कौर की अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं।
एनआरआई दंपति को लिफ्ट दी ,फिर दोनो को गोली मारी
घटना उस वक्त हुई जब दंपति को जीप में लिफ्ट देने वाले ने ही दोनों पर हमला कर दिया। बाद में आरोपी बिट्टू उर्फ़ अमरजीत ने खुद को भी गोली मार ली। घमूड़वाली थाना क्षेत्र के 31 RB में हुए घटनाक्रम की पुलिस जांच शुरु कर दी हैं। अभी तक यह नही पता लग पाया है कि गोलीमारने की वजह क्या हैं ।