एमबीबीएस छात्र ने आत्महत्या की , परीक्षा में कम नम्बर आने से सदमें में था

Crime Desk झालावाड़ जिले के रहने वाले एक एमबीबीएस छात्र ने आत्महत्या कर ली हैं । चोमेला में युवक ने की फंदा लगाकर आत्महत्या की। युवक का नाम जनवेद वर्मा है और उसके पिता रेलवे कर्मचारी हैं । जनवेद जयपुर में जयपुर में MBBS first year की पढ़ाई  कर रहा था। पिछले दिनों दिवाली की छुट्टियों में घर आया था ।

क्यो की एमबीबीएस छात्र ने आत्महत्या

घटना की सूचना के बाद गंगधार पुलिस मोके पर पहुची । छात्र चोमेला कस्बे के शनि मंदिर रोड इलाके में रहता हैं । पुलिस को मिले सुसाइड नोट में आत्महत्या का कारण लिखा गया हैं । पुलिस के मुताबिक  MBBS प्रथम वर्ष परीक्षा में नंबर कम होने के कारण छात्र ने आत्महत्या कर ली । छात्र का शव चोमेला सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौप दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *