ओलंपिक की तैयारी का एक्शन प्लान ,अगले तीन ओलंपिक खेलों के लिए कार्यबल बनेगा
National Desk अगले ओलंपिक की तैयारी के लिए एक्शन प्लान बनाया जाएगा , इसके तहत अगले तीन ओलंपिक खेलों के लिए कार्यबल ,खिलाड़ियों के चयन उनके प्रशिक्षण, और अन्तराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय खिलाड़ियों को बेहत्तर बनाने की योजना हैंं। यह घोषणा, रियो ओलंपिक में अब तक का सबसे बड़ा भारतीय दल उतारने के बावजूद मिले मात्र दो पदकों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले तीन ओलंपिक की तैयारी का एक्शन प्लान बनाने के लिए कार्यबल गठित करने की शुक्रवार को घोषणा की.मोदी ने कहा कि 2020, 2024 और 2028 में होने वाले अगले तीन ओलंपिक खेलों के लिए कार्यबल बनाया जाएगा जो इन खेलों की तैयारी के लिए एक्शन प्लान बनाएगा. भारत ने हाल में संपन्न हुए रियो ओलंपिक में बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू और महिला पहलवान साक्षी मलिक के जरिए सिर्फ दो पदक हासिल किए थे.
Please like india prime Facebook page
अगले ओलंपिक 2020 में जापान के टोक्यो में होने हैं.रियो ओलंपिक में भारत के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद ऐसी खबरें सामने आने के बाद प्रधानमंत्री स्तर पर कुछ बड़ा कदम उठा सकते हैं. कार्यबल गठित करने का ऐलान इसी दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है.
View More interesting Video watch INDIA PRIME TV on Youtube and subscribe it