ओलम्पिक रजत पदक महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु पर इनामों की बरसात
National Desk भारत के लिए 31वें ओलम्पिक खेलों मे रजत पदक जीताने वाली महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु पर इनामों की बरसात हो रही हैं . सिंधु की इस जीत पर तोहफे देशभर से मिलने का सिलसिला शुरु हो गया हैं।उनके गृह राज्य तेलांगना और आंध्र प्रदेश बेटी के इंतजार में पलकें बिछाए है.
क्या क्या तोहफे मिले सिंधु को
करोडों की बारसात
तेलांगना सरकार ने सिंधु को 1 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है.
बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने 50 लाख सिंधु को और 10 लाख गोपीचंद को देने का फैसला किया है.
ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन ने साक्षी मलिक और सिंधु को 5-5 लाख देने को कहा है.
मध्य प्रदेश सरकार ने भी सिंधु को 50 लाख देने की घोषणा की है.
बीएमडब्ल्यू कार
चमचमाती लग्जरी बीएमडब्ल्यू कार जो हैदराबाद डिस्ट्रिक बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष वी चामुंडेशवरनाथ ने देने का एलान किया है.उन्होंने सानिया नेहवाल को भी एक ऐसी ही कार गिफ्ट की थी, जब नेहवाल ने कांस्य पदक जीता था. उन्होंने कहा कि रियो शुरू होने के पहले मैंने घोषणा की थी तेलांगना और आंध्र प्रदेश से जो भी मेडल जीतेगा मैं उसे एक बीएमडब्ल्यू गिफ्ट करूंगा. मैं बहुत खुश हूं और जल्द ही सिंधु को कार सौंप दूंगा
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने सिंधु को उनकी पसंद की एक एसयूवी देने को कहा है
कैश व मंहगे गिफ्ट्स
पूरे देशभर में कई कम्पनियों, ज्वेलरी शोरुम्स,बिजनेस मैन्स सिंधु के लिए मंहगे तोहफे उनके लिए हैदराबाद, विजयवाड़ा और विशाखापट्टनम के बड़े घराने इंतजार कर रहे हैं. कुछ बिल्डर्स ने सिंधु को को फ्लैट गिफ्ट करने को कहा है.
badminton coach gopichand , badmiton , india badminton , india won silver in rio , p v sindhu , pulela gopichand , rio update , rio-olympic ,secreats of pv sindhu , sports news , अर्जुन अवॉर्ड , ओलिंपिक मेडल ,पीवी सिंधु की जीत से जुड़े 5 बड़े राज , वर्ल्ड चैंपियनशिप , सायना नेहवाल