करौली में बाढ़ के हालात , तेज बारिश से गोवर्धन परिक्रमा मार्ग में पानी भरा
State Desk राजस्थान के करौली में लगातार बरसात के बाद पानी भरने से बाढ़ जैसे हालात जस के तसबनेहुए है। बरसात से गोवर्धन परिक्रम में बाधा आई है। बाजारो मे पानी भरा है और गाडिया पानी में डूबी है। तेज बारिस से शहर कस्बो में भारी पानी भर गया है। ब्रजधाम जलमग्न होने के बाद भी भक्तो की आस्था कम होने का नाम नही ले रही। मथुरा और गोवेर्धन धाम का नजारा सुरक्षा कारणों से पुलिस प्रशासन किसी को भी मथुरा से आगे नही जाने की हिदायते दी है । आगरा- मथुरा मार्ग पर रिफायनरी से मथुरा तक भारी जाम लगा हुआ है, धौलपुर की कई गाड़िया घण्टों से फंसी है।