नायब सूबेदार के सेवानिवृति पर ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत
कोटपुतली / महेशसिंह जगदीशपुरा ग्राम में नायब सूबेदार सुरेन्द्र यादव के सेवानिवृति समारोह कोटपुतली विधायक राजेन्द्रयादव ने शिरकत किया । विधायक यादव ने कहा की मातृभूमि की रक्षा करना गर्व की बात है। सेना के जवान बाहरी ताकतों एवं दुश्मनो से हमारी रक्षा करते है, इनकी बदौलत ही हम अपने घरो में सुरक्षित रह पाते है। देश के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि सेना के जवानों के परिवारों की रक्षा एवं हर संभव सहयोग प्रदान करे।
सूबेदार सुरेन्द्र यादव का आर्मड अहमदनगर गुजरात से कोटपूतली पहुँचने पर लोगो द्वारा माला एवं साफा पहनाकर भावभीना स्वागत किया गया । वही नायब सूबेदार यादव ने भी अपनी यूवाओ के सामने देश की सेवा के लिए कड़ी मेहनत करने ओर सेना में भर्ती होना नागरिक कर्तव्य की बात कही ।