कोटपुतली 61 वी जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन
कोटपुतली I महेशसिंह पूरणनगर में चल रही 4 दिवसीय 61 वी जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ। कोटपुतली प्रराम्भिक शिक्षा अधिकारी ब्रजभूष्ण कोशिक के मुख्य आतिथ्य में खेल प्रतियोगिता का समापन किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि सरपंच संघ को अध्यक्ष पुष्कर सिंह रहे ।
समापन मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी कोशिक ने खेलों की महत्ता पर बताते हुए ग्रामजनों को युवाओ को प्रेरित करने की बात कही । उन्होने विजेता व उपविजेता टीमों को प्रशस्ती प्रमाण पत्र व इनाम देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम की शुरुवात में स्थानीय विधालय की बालिकाओं ने सांस्कर्तिक कार्यक्रम हुआष प्रतियोगिता में प्रथम कबड्डी विजेता टीम झोटवाडा यूनीवर्स पब्लिक स्कूल मुंडिया रायसर रही ,वॉलीबोल में सांगानेर से राजस्थान बालचर आवासीय विधालय जगतपूरा जयपुर का टींम रही व बैडमींटन में जयपुर पश्चिम से सुबोध पब्लिक रामबाग जयपुर न कूश्ती में शाहपुरा राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय माधो का बास का टीम रही।