गाय की गर्दन ड्रम फंसी ,निकालने के लिए नागरिकों ने की मशक्कत
State Desk आम दिनों की तरह गाय पानी की तलाश रही थी कि अचानक प्लास्टिक का ड्रम दिखाई दिया। गाय ने जैसे ही मूँह ड्रम में डाला, पानी से प्यास तो बुझी नही बल्कि गर्दन फंस गई। गाय की गर्दन ड्रम फंसी ,खबराई गाय इधर उधऱ छटपटाने लगी। लेकिन कुछ दिखाई नही दिया तो घबराकर इधर उधर दौडंने लगी। खुले में ड्रम फंसी गाय को देखकर लोगों को समझ में नही आ रहा कि आखिर कैसे मदद करे। आखिरकार गाय को पकड़ने के लिए कई युवक सामने आए।
फिर क्या हुआ
घटना पुष्कर की हैं कि शनिवार को अचानक जोगणिया धाम के भंडारे के पास लोगो की निगाह गाय के मूँह प्लास्टिक के ड्रम में फंसे देखा तो सोच में पड़ गए कि आखिरकार मदद कैसे करे। बदहवास गाय इधर उधर दौड़ रही थी आने जाने वालों के लिए दुर्घटना का बड़ा सबब बन सकता था। कुछ युवको ने काफी मशक्कत के गाय को पकड़ा । पकड़ने के बाद ड्रम को निकालने में काफी मश्क्कत करनी पड़ी । इस काम को भाजपा मण्डल अध्यक्ष पुष्करनारायण भाटी, रामजतन चौधरी प्रेमबिहारी, सहित कुछ लोगो ने हिम्मत और काफी मशक्कत के बाद किया। इस घटना से गाय को आजादी मिल गई लेकिन सवाल उठता हैं कि आखिर कब तक बेजुबान जानवर इंसान की गलती की संजा भुगतते रहेगे।