चोरी करने आया था , कन्डोम छोड भागा
By admin - Mon Jul 23, 12:01 pm
- 0 Comments
- 0 views
- Tweet
23 जुलाई जयपुर
जयपुर के नाहरगढ थाना इलाके में रविवार की रात को हुई घटना की चर्चा जोरो पर है. मामला चोरी से जुडा है पुलिस को मिली सूचना के मुताबिक जोबनेर छीपो की गली में रहने वाले एक शक्क्ष ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि रविवार रात एक चोर चोरी करने की नियत से घर में घुसा, शोर होने पर घरवाले जाग गए और चोर बालकनी से उतरकर भाग निकला.
भागते वक्त चोर अपनी पैंट,मोबाईल और कन्डोम के पैकेट बालकनी में ही छोड गया .पुलिस ने फोन ,कपडो और अन्य समान के जरिए चोर तक पहुचने के लिए तफ्तीश शुरु कर दी है. पुलिस यह भी जानने को उत्सुक है कि चोर आखिरकार चोरी करते वक्त अपने साथ कंडोम क्यो रखता है.
- 0 Comments
- 0 views
- Tweet