जम्मू Crpf police camp पर हमला करने आंतकी इस बस में आए। हमलावर पाक प्रशिक्षित
National Desk जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले के कूद इलाके में Crpf व police camp पर terriest हमला होने की खबरेें आ रही हैं।बताया जा रहा है कि श्रीनगर से आ रही एक बस में छिपे आतंकियों ने सीआरपीएफ और पुलिस की टीम पर हमला कर दिया है। हमले में एक महिला की मौत और दो नागरिक घायल हुआ हैं। अब तक के घटनाक्रम से साफ है कि यह घटना पाकिस्तान में प्रशिक्षित आंतकियों के जरिए हुई हैं। आंतकियो का हमला कराल नाला के निकट हुआ थाहै। इस हमले में कम से कम दो जवान घायल हो गये।
सूचना है कि हमला करने वाला एक आतंकवादी मारा गया। बताया जा रहा है कि पहले आतंकियों ने सीआरपीएफ और पुलिस बस पर पर हमला किया था हमला सुरक्षा बलों के बस चैकिंग के दौरान किया गया।
photo use from Ajit dobhal social site post