जयपुर के फाइनेंस ,रियल एस्टेट,जैम्स एंड ज्वैलर्स के बड़े व्यापारियों पर आयकर छापे
By admin - Wed Jul 18, 1:04 pm
- 0 Comments
- 0 views
- Tweet
जयपुर, 18 जुलाई। आयकर विभाग ने बुधवार जयपुर के फाइनेंस ,रियल एस्टेट,जैम्स एंड ज्वैलर्स के बड़े व्यापारियों के सत्रह से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की है . सूत्रो के अनुसार इन ठिकानो पर टैक्स में चोरी और हिसाब किताब में गडबडी की जांच के लिए छापेमारी की गई है. बताया जा रहा है कि छापेमारी की कार्यवाही में कुछ होटल,स्कुल और काँलेज चलाने वाले के नाम शामिल है. बुधवार सुबह शुरु हुई छापेमारी में दो दर्जन से अधिक टीमे लगी है और देऱ शाम तक ये कार्यवाही पूरी हो सकती है
- 0 Comments
- 0 views
- Tweet