जयपुर 5 कैमिकल फैक्ट्रियों में आग लगी,नालियों तक पहुंची आग
State Desk जयपुर 5 कैमिकल फैक्ट्रियों में आग लगने से अफरातफरी का माहोल हैं। ज्वलनशीन कैमिकल बहने से आसपास की नालियों में भी आग लगने लगी हैं। मौके पर कई दमकले है लेकिन आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा हैं। शनिवार सुबह बगरु इंडस्ट्रीयल एरिया में स्थित कैमिकल फैक्ट्रियों अचानक आग से आकाश में धुआ छा गया। बताया जा रहा है कि आग सिलेंडर फटने से लगी और फिर आसपास की फैक्ट्रियों को चपेट में ले लिया।
आग की सूचना के बाद दमकल को मौके भेजा गया हैं। सीएफओ संजय शर्मा मौके पर है और स्थानीय पुलिस प्रशासन की मदद भी ली जा रही हैं। घटना के बाद इलाके की विधुत सप्लाई बंद कर दी गई हैं।