जयपुर रॉयल फैमली सरकार से दो दो हाथ के मूड़ में, राजमहल तोडफोड मामला
जयपुर रॉयल फैमली सरकार से दो दो हाथ के मूड़ में हैं, पिछले दिनों राजमहल पैलेस में तोडफोड़ मामले में जयपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त और राजकुमारी दीया के बीच हुआ विवाद अब राजघराने के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया हैं। एक तरफ राजपरिवार जयपुर के आमोखास के साथ मिलकर सड़क पर जनआदोलन छेडने की तैयारी में तो दूसरी तरफ राज्य सरकार के रुख के खिलाफ केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिलकर राज्य सरकार पर दबाव बनाया जा रहा हैं। इस सर्दभ में राजस्थान के कई पूर्व राजपरिवार गृहमंत्री से मिलकर दखल की मांग कर चुके हैं। इधर राजस्थान के राजपूत समाज भी अब सरकार के इशारे पर हुई जेडीए की कार्रवाई के खिलाफ लामबंद हो रहे हैंं। माना जा रहा है कि एक सितम्बर को जयपुर के त्रिपोलिया गेट पर पूर्व राजमाता पद्मिनी देवी की सभा करने की अपील को महत्वपूर्ण माना जा रहा हैं।
इधर कांग्रेस इस मुद्दे पर जनभावनाओं को देखते हुए पूर्व राजपरिवार के साथ हैं। गौरतलब है कि दीया कुमार बीजेपी की विधायक भी है और इस मामले में वे प्रदेश पार्टी अध्यक्ष से भी मिलकर विरोध जता चुकी हैं। लेकिन प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की ओर से इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नही आई हैं। राजपरिवार से जुडे होने के कारण मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की चुप्पी राजनीतिक गलियारो में चर्चा का विषय बना हुआ हैं।