प्राइवेट अस्पतालों की हड़ताल , जयपुर के सारे अस्पताल है शामिल
जयपुर प्राइवेट हॉस्पिटल्स एंड नर्सिंग होम सोसाइटी के बैनर तले ने सभी ने शनिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है.इस हड़ताल में अब शहर के करीब 450 निजी अस्पातलों के शामिल होने की बात कही जा रही है. संस्था के अध्यक्ष संजय आर्या का कहना है कि प्राइवेट अस्पतालों की हड़ताल के दौरान भर्ती सभी मरिजों को नियमानुसार छूटटी दे दी जाएगी. साथ ही नए मरीज को भर्ती नहीं किया जाएगा.आपातकाल सेवाओं में आए मरिजों का निशुल्क प्राथमिक उपचार कर एसएमएस रैफर कर दिया जायेगा. सरकार की ओर से निजी अस्पतालों को नियमित करने की प्रक्रिया शुरू नहीं होने का लिखित आश्वासन सरकार की ओर से नहीं मिलने तक ये अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी. जयपुरिया कैमिस्ट संघ भी इस हड़ताल में शामिल हुआ है.
क्यो हुई प्राइवेट अस्पतालों की हड़ताल
राजस्थान की राजधानी जयपुर के खंडाका अस्पताल को जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से सील किए जाने का मामला शनिवार को का तूल पकड़ गया.जेडीए की ओर से की गई इस कार्रवाई के विरोध में शहर के निजी अस्पताल, नर्सिंग होम भी एकजुट हो गए हैं.इसी तरह टोंक रोड से जयपुरिया अस्पताल तक अतिक्रमण मान कर मेडिकल स्टोर्स पर भी कार्रवाई हुई. इसके लिए शुक्रवार को राजधानी के करीब 6 हजार मेडिकल स्टाेर बंद रहे थे. अब इस अस्पतालों को सील करने की कार्रवाई के विरोध में प्राइवेट अस्पताल संचालक एकजुट हो गए हैं.