जयपुर समेत राजस्थान में पारा 40 के पार
State Desk देशभर के कई भागो में गर्मी का दौर जारी हैं लेकिन एऩसीआर में दोपहर बाद तापमान में गिरावट आई हैं। इधर देश के सबसे बडे़ राज्य राजस्थान में पारा 40 के पार हैं जयपुर में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस दिन का पारा सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा रहा। जबकि
अजमेर-41.5,जयपुर-42.2, कोटा-43.2,उदयपुर-39.0, बीकानेर-44.0 डिग्री से. चूरू-43.3 डिग्री रहा।
इसके अलावा झुंझुनू सिघांना में आंधी से होटल गिर गया लेकिन कोई हताहत नही हुआ