जैसलमेर ट्रैक्टर ट्राली पलटी, 4 मजदूरों की मौत
State Desk जैसलमेर में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 4 मजदूरों की मौत हो गई है। घटना उस वक्त हुई जब पारेवर गांव के पास एक ट्रैक्टर मजदूरों को लेकर जा रहा था और पलट गया । ट्रॉली के पलटने से 4 मजदूर दबे गए और इनमें 3 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गम्भीर रुप से घायल ने अस्पताल जाते दम तौड़ दिया। मरने वालो में 2 मजदूर,एक सुपरवाइजर शामिल है। एक की पहचान करणपुर जिला गंगानगर निवासी बताया जा रहा है।
पट्रोल पम्प पर लगी आग से 2 की मौत 10 घायल जानिए कहा क्लिक करे
बस पर हाइटेंशन तार गिरा, कई झुलसे क्लिक करे
कोटा में छात्रा ने आत्महत्या की, 3 सालों से मेडिकल की तैयारी कर रही थी please click here