झालावाड़ दहीखेड़ा नदी के बहाव में तीन बहे, देखिए लाइव वीडियों सिर्फ इंडिया प्राइम पर
Jhalawar आरिफ मंसूरी
राजस्थान के झालावाड़ में भी बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है,हर और रास्ते बंद होने से आमजन प्रभावित हुआ है ,इसी के चलते कई बार ग्रामीण उफनती नदियों को पार करने का प्रयास कर जान जोखिम में डाल रहे हैं। ऐसा ही एक ताजा वीडियो सामाने आया हैं जिसमें जिले के दहीखेड़ा की उजाड़ नदी पुलिया के तेज बहाव बाइक पार करते तीन लोग बह गए। काफी देर तक बाइक सवार प्रयास करते रहे तेज पानी के बहाव का लेकिन जैसे जैसे पानी का बहाव बढ़ता गया तीनो को एक एक कर पानी बहा ले गया। मोटरसाइकल को बचाने के चक्कर में तीनों नदी के पानी में बह गए, हालाकिं बाद में ग्रामीणों की मदद से तीनों को बचा लिया गया।