झालावाड़ मेडिकल छात्रों को भारी पड़ी मौज मस्ती पार्टी,चक्कर उल्टी के शिकार कई पहुचे अस्पताल
Jhalawar आरिफ मंसूरी
झालावाड़ मेडिकल से जुडे़ कई छात्रों को रविवार को की गई मौज मस्ती भारी पड़ गई। अचानक चक्कर, उल्टी आदि होने से कईयों की हालत खराब होने लगी जिसेसे एक दर्जन से अधिक मेडिकल छात्रों को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। मेडिकल छात्रों और डॉक्टर्स की ओर से मौज मस्ती पार्टी में बिमार हुए छात्रो में कुछ लडकियां भी शामिल हैं। झालावाड़ अस्पताल में भर्ती एक छात्र अभिषेक के अनुसार पार्टी के दौरान पेय पद्दार्थ और अन्य खाने से कई छात्रों की तबियत खराब हो गई।
रविवार के दिन पास के झीर स्थित साईं मंदिर के पास मेडिकल छात्रों, स्टाफ और डाक्टर्स ने पार्टी का आयोजन किया था दिनभर चली पार्टी के बाद शाम को अचानक कईयों की हालत बेहद खराब हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
Watch News video