टीवी के हनुमान ,दारा सिंह नही रहे, प्रशंसको में शोक की लहर
By admin - Thu Jul 12, 12:14 pm
- 0 Comments
- 0 views
- Tweet
अस्सी के दशक में टीवी पर जय हनुमान का नारा लगाने वाले रामानंद सागर के निर्देशन में बने टीवी धारावाहिक रामायम के पापुलर पात्र हनुमान बने दारा सिंह का गुरुवार को मुम्बई में निधन हो गया. 84 वर्ष के दारा सिंह का मुम्बई में फिल्मो के अलावा कुश्ती से भी गहरा नाता रहा है, उन्हे रुस्तमें ए हिंन्द का खिताब मिल चुका है, इसी के बाद उन्होने फिल्मो में अपना भाग्य आजमाया लेकिन उन्होने लोकप्रियता हासिल की रामायण धारावहिक से .
दारा सिंह को पिछले हफ्ते दिल के दौरे के बाद मुम्बई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, दारा सिंह ने फिल्मो और कुश्ती के अलावा राजनीति में भी अपना भाग्य आजमाया. उनके बेटे दारा बिन्दू सिंह भी एक अभिनेता और फिल्म निर्माता है.
- 0 Comments
- 0 views
- Tweet