September 17, 2012

टीवी के हनुमान ,दारा सिंह नही रहे, प्रशंसको में शोक की लहर

By admin - Thu Jul 12, 12:14 pm

अस्सी के दशक में टीवी पर जय हनुमान का नारा लगाने वाले रामानंद सागर के निर्देशन में बने टीवी धारावाहिक रामायम के पापुलर पात्र हनुमान बने दारा सिंह का गुरुवार को मुम्बई में निधन हो गया. 84 वर्ष के दारा सिंह का मुम्बई  में फिल्मो के अलावा कुश्ती से भी गहरा नाता रहा है, उन्हे रुस्तमें ए हिंन्द का खिताब मिल चुका है, इसी के बाद उन्होने फिल्मो में अपना भाग्य आजमाया लेकिन उन्होने लोकप्रियता हासिल की रामायण धारावहिक से .

 

दारा सिंह को पिछले हफ्ते दिल के दौरे के बाद मुम्बई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, दारा सिंह ने फिल्मो और कुश्ती के अलावा राजनीति में भी अपना भाग्य आजमाया. उनके बेटे दारा बिन्दू सिंह भी एक अभिनेता और फिल्म निर्माता है.

  • 0 Comments
  • 1 Star2 Stars3 Stars4 Stars5 Stars (No Ratings Yet)
    Loading ... Loading ...
  • 0 views
  • Tweet
  • Email Email
  • Print Print

Leave a Reply


6 − = three

News Widget