ट्रेलर बोलेरो भिंडत , एक ही परिवार के 5 की मौत , 3 महिलाए, 1 बच्ची शामिल
Crime Desk टोंक के पास ट्रेलर बोलेरो भिड़ंत में 5 की मौत हो गई हैं। मरने वाले एक ही परिवार के है और त्यौहार पर घर लौट जा रहे थे घटना एनएच 12 के पास देवली वास मोड़ की हैं। रविवार दोपहर को अचानक तेजी से आ रही बोलेरों किनारे खड़े ट्रक में घुस गई । घटना में उसी वक्त 4 की मौत हो गई । जबकि एक ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया । दो गम्भीर को जयपुर रैफर किया गया हैं।
ट्रेलर बोलेरो भिंडत शवों को खीच कर निकाला ग्रामीणो ने
घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 5 हो गई हैं। मृतकों में एक बच्ची भी शामिल है । घटना की सूचना मिलते ही MLA अजीत मेहता अस्पताल पहुचे हैं। घायलो का इलाज सआदत अस्पताल टोंक में किया जा रहा है । भिड़त इतनी तेजी थी कि आधी बोलेरो ट्रेलर में घुस गई । घटना के बाद ग्रामीणो ने बडी मुश्किलो से फंसे लोगो को निकाला । मरने वालो में 3 महिलाए, 2 पुरूष शामिल है।