ट्रैन के आगे कूदी महिला बच्चे के साथ , दोनों की मौत
Jaipur Desk बुधवार सुबह जयपुर में ट्रैन के आगे कूदी महिला बच्चे से दो की मौत हो गई । जयपुर के सांगानेर इलाके में एक महिला ढाई वर्षीय पुत्र को गोद में लेकर ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। स्थानीय लोगो के मुताबिक दोनों की मौत हो गई हैं। पुलिस मौके पर पहुंची है और शवों को अस्पताल भिजवाया गया हैं।
घर से बाजार जाने निकली थी , ट्रैन के आगे कूदी महिला बच्चे
बताया जा रहा है कि पास में रहने वाली महिला सुबह घर से मिठाई लाने के बहाने निकली थी । महिला अपने साथ ढाई साल के बच्चे को भी ले गई । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला ने पुत्र को गोद में लेकर ट्रैन के आगे झलांग लगाई । पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही हैं ।