ट्वीटर भारत सरकार के सामाजिक अभियान का प्रचार प्रसार करेगा. सीईओ डिक कॉसटोले और नरेन्द्र मोदी की मुलाकात
By admin - Tue Mar 24, 11:56 pm
- 0 Comments
- 0 views
- Tweet
दिल्ली
ट्विटर ‘स्वच्छ भारत अभियान’ और ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ कार्यक्रम में मददगार हो सकते हैं। यह मदद केवल एक प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने की नहीं बल्कि इन कार्यक्रमों को समर्थन देने के लिए दीर्घकालीक प्रयास के लिए भी होगी. इन मुद्दो पर चर्चा ट्वीटर के सीईओ डिक कॉसटोले और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुलाकात के दौरान हुई। इसके अलावा दोनो ने ट्वीटर से पूरी दुनिया में भारत की पर्यटन क्षमता को प्रोत्साहन करने,अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस,जैसे विषयो पर ट्विटर के रोल पर भी चर्चा.
मोदी ने ट्विटर को भारत की भाषाई विविधता को तवज्जो दिया जाने और विभिन्न भाषाई पृष्ठभूमि के लोगों को ट्विटर पर विचारो के आदान प्रदान के लिए कार्य करने की जरुरत बताई.
कॉसटोलो ने प्रधानमंत्री को बताया कि ट्विटर भारत में तेजी से बढ़ रहा है और वह इस बात को जानने के लिए यहां आएं हैं यहां लोग कितने नवाचारी हैं। उन्होंने कहा कि वह भारत की युवा आबादी को ट्विटर के लिए शानदार अवसर के रूप देखते हैं। कॉसटोलो ने ट्विटर यूजरों के बीच जुड़ाव बढ़ाने के लिए ट्विटर द्वारा विकसित कुछ नवाचारों को साझा किया।
- 0 Comments
- 0 views
- Tweet