दाऊद को भारत लाने के लिए पाक पर दबाव डालेंगे-राजनाथ
newdelhi
राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा कि हमारे पास दाऊद के पाकिस्तान में होने के पर्याप्त सबूत और ज़रुरत पड़ी तो दाऊद इब्राहिम को भारत वापिस लाने के लिए पाकिस्तान पर दबाव डालेंगे . पिछले दिनो दाऊद को लेकर कुछ मंत्रियो के बयानो के बाद सरकार के लिए मश्किल खडी हो गई . पूर्व में नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस की मंशा पर सवाल उठाया था और दाऊद को पाकिस्तान से वापस लाने का वादा किया था.
क्यो देना पडा दाऊद पर संसद में बयान
पिछले दिनों गृह राज्य मंत्री हरिभाई चौधरी ने संसद में बयान दिया था कि सरकार को नहीं मालूम कि 1993 मुंबई धमाकों के अभियुक्त दाउद कहां हैं.राजनाथ ने कहा, “भारत के पास ये साबित करने के लिए पुख्ता खुफिया जानकारी है कि दाऊद पाकिस्तान में ही है.”