दिल्ली में न्यूनतम मजदूरी 9500 से 14000 मासिक होगी !
National Desk दिल्ली में अब अकुशल मजदूर का न्यूनतम मजूदरी बढ़ाकर 9500 से 14000 रुपए की जा रही है.इसी प्रकार अर्ध कुशल मजदूर की न्यूनतम मजदूरी बढ़ाकर 10,600 से 15,500 रुपए की जा रही है.इसी प्रकार कुशल मजदूर की मजदूरी 11 हजार 600 से बढ़ाकर 17 हजार रुपए हो जाएगी. जल्द ही दिल्ली कैबिनेट में इसको स्वीकृत कर दिया जाएगा.
स्वतंत्रता दिवस भाषण में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में न्यूनतम मजदूरी में बढ़ोतरी की घोषणा की है। उन्होंने केंद्र और अन्य राज्यों से अपील की है कि इस ऐतिहासिक फैसले को पूरे देश में लागू किया जाए। मजदूरों को समर्पित स्वतंत्रता दिवस के इस तोहफे से अकुशल, अर्द्ध-कुशल और कुशल मजदूरों की मजदूरी में औसतन 45 फीसद की बढ़ोतरी होगी।