पत्नी के साथ अवैध सम्बध बनाते अधेड़ की पीटकर हत्या
Crime desk
नोखा (बीकानेर)। अधेड़ को रात में एक विवाहिता के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखने पर महिला के ससुर और देवर आपा खो बैठे। उन्होंने अधेड़ की लाठियों से पीट-पीट कर हत्या कर दी। लाश काे एक ऊंटगाड़ी में लाद कर दूर सड़क किनारे पटक गए।
अधेड़ क्यों आया था रात में ….
– सीओ नोखा बनवारीलाल मीणा ने बताया कि दूदावास गांव निवासी जगदीश कस्वां हैदराबाद में फर्नीचर का काम करता है।
– गांव के अधेड़ गंगाराम जाट (50) का उसके घर आना-जाना था।
– वह घंटों वहां रहता और जगदीश की पत्नी से हंसी-मजाक करता।
– इस दौरान गंगाराम के जगदीश की पत्नी के साथ नाजायज संबंध बन गए।
– पता चलने पर विवाहिता के ससुराल वालों ने गंगाराम को आगाह किया और उसका घर आना-जाना बंद कर दिया।
– इसके बावजूद शुक्रवार रात को 12 बजे वह जगदीश के घर उसकी पत्नी से मिलने पहुंच गया।
– कमरे से आवाज आने पर घरवाले समझ गए कि जगदीश वहां आया है।
– दोनों को संदिग्ध हालत में देखकर जगदीश के पिता पीथाराम, भाई गणपत और मुकेश तैश में गए।
– तीनों ने गंगाराम पर हमला कर दिया। लाठियों से पीट-पीटकर गंगाराम की हत्या कर दी।
– वारदात के बाद अभियुक्तों ने उसका शव ऊंटगाड़ी में डाला और सड़क के किनारे फेंककर फरार हो गए।
– देर रात को पुलिस वहां पहुंची और छानबीन की।
– शनिवार सुबह सड़क किनारे गंगाराम का शव मिला।
– गंगाराम के बेटे बंशी की रिपोर्ट पर पीथाराम, गणपतराम, मुकेश, अमरसर निवासी मदनलाल माचरा, इन्द्रा जस्सूराम के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है।
– पीथाराम, गणपतराम और मुकेश को राउंडअप कर पूछताछ की जा रही है।
पूर्व में दर्ज था दुष्कर्म के प्रयास का मामला
पूर्व में नोखा पुलिस थाने में गंगाराम के खिलाफ जगदीश की पत्नी से दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला दर्ज किया गया था।