पिकअप कुएं में गिरी , अधेरें में बेकाबू होने से हुआ हादसा,तीन की डूबने से मौत
Kota desk अनियंत्रित पिकअप कुएं में गिरी, घटना में तीन की मौत हो गई है। घटना कोटा जिले के मंडाना थाना इलाके में रविवार तड़के हुआ। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 12 (NH-12) के पास स्थित कुएं में पिकअप बेकाबू होकर गिर गई। पिकअप कुएं में गिरी
कहां पिकअप कुएं में गिरी
पिकअप कुएं में गिरने से हुए हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई । तीनों की मौत कुएं में डूबने से हुई हैं। हादसा मंडाना थाने के दरा- कालिया खेड़ी गावं के बीच हुआ। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप और तीनों शवों बाहर निकलवाया। शवों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपर्द कर दिए है। हादसे में कुछ लोग घायल भी हुए हैं। एसआई भरतराज ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है