April 18, 2015
New York, NY - 19 °CFair - Humidity: 43%

पीएसीएल के दिनमान में सुधार के सकेंत !

By admin - Sun Apr 12, 6:31 pm

पर्ल एग्रोटैक काॅर्पोरेशन लिमिटेड (पीएसीएल) के दिनमान सुधरने के सकेंत मिल रहे हैं बताया जा रहा है .सेट में चल रहे मामले में कम्पनी का कारोबार दुबारा शुरु किए जाने जैसे विषयो पर pacl_logo  कम्पनी के लीगल विशेषज्ञ ने कई विकल्प दिए हैं, इनमें जापानी कम्पनी के साथ मिलकर सोलर अनर्जी क्षेत्र में सम्भावनाए तलाशने का विकल्प पर भी विचार किया जा रहा हैं. सुत्रो के अनुसार कम्पनी में दो नए एनआरआई डारेक्टर भी शामिल किए गए हैं, इनके जरिए 6 हजार करोड रुपय जल्द कम्पनी के हालात सुधारने में मददगार हो सकते हैं.

इधर सेबी के नियमानुसार कम्पनी की निवेश योजनाओ को भी नए सिरे से डिजाइन किया जा रहा हैं इसके चलते कम्पनी के लोगो में नई जान आ गई हैं. इधर पर्ल एग्रोटैक काॅर्पोरेषन लिमिटेड (पीएसीएल) की कम्पनियो को भी नए सिरे से काम शुरु करने की तैयारी की जा रही हैं.लेकिन सबसे बडी चिंता कम्पनी के निवेशको के रकम लौटाने की हैं, हालांकी अभी तक रकम को लेकर निवेशको में कोई जल्दबाजी देखने में नही आई है.

गौरतलब है कि सेबी के निवेशको की रकम लौटाने की समय सीमा सम्बधी आदेश के बाद से ही कम्पनी की शाखाओ में लेन देन बंद हैं.

  • 0 Comments
  • 1 Star2 Stars3 Stars4 Stars5 Stars (No Ratings Yet)
    Loading...Loading...
  • 0 views
  • Tweet
  • Email Email
  • Print Print

Leave a Reply

News Widget