बस पलटी ,दो की मौत 4 घायल ,सूरत से जोधपुर जा रही थी प्राइवेट बस
State Desk सूरत से जोधपुर जा रही बस सिरोही के पिंड़वाड़ा भूजेला के पास पलटने से दो की मौत हो गई हैं। निजी बस के पलटी हादसे में चार घायल हुए हैं ।घायलो को प्राथमिक उपचार के लिए पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं। आबूरोड़ पुलिस के अनुसार मरने वालो में एक बस का कर्मचारी राकेश, विश्नोई है जबकि दूसरा रामपुरा ढाणी गुंडा एंदला निवासी गजाराम के रुप में पहचान की गई हैं
घटना सुबह 5 बजे हुई है रोहिडा थानाक्षेत्र की पुलिस ने मौके पर पहुच कर घायलो की मदद की । घायलो का इलाज आबूरोड ट्रोमा सेंटर में किया जा रहा हैं। घटना के बाद पिंड़वाड़ा तहसीलदार पोहचे मौके पर पहुच कर स्थिति का जायजा लिया ।