बाढ़ के पानी से घरे, बचने की उम्मीद छोड़ चुके, 4 लोगो को वायुसेना ने बचाया watch video at indiaprime

State Desk भीलवाड़ा में भारी बरसात के चलते कई नदी नाले उभान पर हैं। इसी के बीच फंसे चार लोगो की कहानी फिल्मी जरुर लगती है लेकिन है नही. उम्मीद छोड़ चुके थे बाढ के पानी ने घर को चारों तरफ से घेर लिया घर के अंदर पानी घुस गया. जान बचाने के लिए परिवार के चारों सदस्य छत पर चढ़ गए अब उनके पास दो ही रास्ते थे बाढ़ का पानी उतरे या ना जाने कब बाढ़ में बह जाए।

लेकिन इन लोगों को अचानक एक फरिश्ते की तरह वायसेना का हैलिकाप्टर की आवाज सुनाई दी। अचानक गडगड़ाता हुए इस हैलिकाप्टर ने एक टोकरीनुमा रेस्क्यू उपकरण उतारा उसमें पहले दो बार कर चारों को बाढ से निकाला। कंपकपाते हाथों से एक बच्चे और बूढे आदमी वायु सेना की टीम के विंग कमांडर विक्रम व फ्लाइट लेफ्टीनेंट ललित की टीम  को बार बार धन्यवाद दे रहे थे।
कुछ देर बाद इन्हे भीलवाड़ा से कुछ दूर सुरक्षित स्थान पर छोड़ वायुसेना की रेस्क्यू टीम अगले मिशन पर निकल पडी। इस दौरान विंग कमांडर विक्रम व फ्लाइट लेफ्टीनेंट ललित की टीम उच्च कोटी के समन्वय और बाढ़ में फंसे लोगो की सुरक्षा का खास ध्यान रखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *