बाबा रामदेव मेला का हुआ शुभारम्भ, श्रृद्धालुओं की भीड़ ट्रैक पर
State Desk जैसलमेर बाबा रामदेवजी के 632 भादवा मेला शुरु हो गया हैं। रामदेवरा के दर्शन करने जैसलमेर की धरती पर उमड़े दो लाख से अधिक श्रृद्धालुओं मेला स्थल के आसपास दर्शन के लिए आ चुके हैं। बाबा के दर्शन के लिए भक्त ट्रैक पर लाइन लगा कर खडे हैं। भादवा की दूज शुरु होने वाले मेले का राजस्थान समेत कई राज्यों से भक्तों को इंतजार रहता हैं। मेला प्रारम्भ ।मेले का शुभारम्भ रामदेवरा समाधी पर गाद्दीपति भोम सिंह तंवर द्दारा पूजा अर्चना और मंगला आरती के बाद हुआ।
रामदेवरा मेला, भक्तो की लम्बी लाइन
बाबा रामदेव के दर्शन के लिए भक्तों की लम्बी कतार हैं। लोगो का हुजूम उमडने से भक्तों की लाइन हुई 5 किमी तक पहुच गई हैं । मेला स्थल के आसपास लोगो ने खेतों में भी डेरा डालना शुरु कर दिया हैं।