August 16, 2014

बियानी गर्ल्स कॉलेज की राजेश खन्ना को पुष्पाजंली ,राजेश खन्ना जैसी सफलता प्रयासो से …. संजय बियानी

By admin - Thu Jul 19, 10:53 pm

डर के आगे जीत है …. संजय बियानी

Dr. Sanjay Biyani

जयपुर, 19 जुलाई।

राजेश खन्ना को याद करने में जयपुर के युवा भी पीछे नही है, क्या नौजवान और क्या छात्र सभी की जुबान पर राजेश खन्ना के गाने है. ऐसे ही अनोखी क्षद्दाजंली जयपुर के बियानी गर्ल्स कॉलेज में गुरुवार को दी गई. जहां  बियानी गर्ल्स कॉलेज के निदेशक संजय बियानी भी अपने आप को रोक नही पाए और छात्रो को. राजेश खन्ना की फिल्म की गाना , जिंदगी एक सफर है सुहाना, यहां कल क्या हो, किसने जाना…..गीत..के माध्यम से कॉलेज के निदेशक डा. संजय बियानी ने  नवागन्तुक छात्राओं में सकारात्मक सोच, उत्साह और जोश का संचार किया

.बियानी काँलेज में इन दिनो छात्राओ में सर्वागीण विकास के लिए  “ऊर्जा-12” का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में उनकी प्रतिभाओ को उभारने के लिए अलग अलग सैशन रखे है, इन्ही में से एक फिल्मी गानो के जरिए मस्ती और उमंग के जरिए हार के डर से निजात दिलाने का प्रयास किया खुद संस्थान  के निदेशक संजय बियानी ने उर्जा 12  में पर्सनेलिटी डवलपमेंट की 6 दिवसीय कार्यशाला के सत्रो में प्राकृतिक चिकित्सक डा. सतीष गुप्ता ने छात्राओं को स्वस्थ्य जीवन के लिए स्वास्थ्य प्रदायक सामान्य नियमों की जानकारी दी गई . डा गुप्ता ने सही दिनचर्या और स्वस्थ मन और स्वस्थ तन रहने का राज छात्राओ को बताया । उन्होने छात्राओ को प्रकृति के संसाधनो के बेहत्तर Dr Satish Gupa          इस्तेमाल से सम्पूर्ण शाररिक विकास का रास्ता सुझाया . डा. बियानी ने अपने मोटिवेशनल लेक्चर के दौरान कहा कि डर इंसान की हार का सबसे बडा कारण होता है डर। और इस डर को खत्म करने के 3 उपाय है- सकारात्मक सोच रखना, भगवान पर, माता पिता पर और अपने शि क्षकों के प्रति विश्वास रखना और सच बोलना। इसी के साथ कार्यक्रम में पायल मेहन्दीरत्ता ने सोफ्ट स्किल्स पर और मीरा हॉस्पिटल की गायनीकोलोजिस्ट डा. अंशु पाटोदिया ने हेल्थ फॉर गर्ल्स विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किए।

  • 0 Comments
  • 1 Star2 Stars3 Stars4 Stars5 Stars (No Ratings Yet)
    Loading ... Loading ...
  • 0 views
  • Tweet
  • Email Email
  • Print Print

Leave a Reply


seven × = 7

News Widget