बियानी गर्ल्स कॉलेज पर्सनेलिटी एन्हेंसमेंट प्रोग्राम आयोजित
By admin - Sat Aug 04, 5:13 pm
- 0 Comments
- 0 views
- Tweet
जयपुर, 4 अगस्त। विद्याधर नगर स्थित बियानी गर्ल्स कॉलेज में आज शनिवार को पर्सनेलिटी एन्हेंसमेंट प्रोग्राम के तहत छात्राओं को इंग्लिश स्पीकिंग और डांस के गुर सिखाए गए। प्रथम सत्र में डांस इंडिया डांस की फाइनेलिस्ट निहारिका सोनी ने छात्राओं विभिन्न डांस स्टेप्स सिखाए। साथ ही कांउसलर अपरना मल ने छात्राओं को हाउ टू ब्यूटिफाई यॉर लैंग्वेज पर अपना व्याख्यान दिया। उन्होनें कहा कि मुहावरों का प्रयोग करने से बात में जान आती है ,लेकिन जरूरी यह है कि मुहावरों का सही जगह और सही अर्थ में प्रयोग हो।
अगले सत्र में एन.आई.आई.टी. की ओर से लेटेस्ट ट्रेंडस एण्ड प्लेसमेंट इन आई.टी. विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अंत में कॉलेज के निदेशक डां संजय बियानी ने कहा कि शिक्षा का उद्देष्य केवल ज्ञान बांटना ही नहीं है, बल्कि छात्राओं में “ऊर्जा, आत्मविश्वास और उत्साह को बढाना वास्तव में शिक्षित करने की पहचान है।
- 0 Comments
- 0 views
- Tweet