बीजेपी विधायक के बेटे ने खरीदी भारत की सबसे मंहगी बाइक !
State Desk राजस्थान के सीकर से बीजेपी विधायक रतन सिंह जलधारी ने अपने बेटे की भारत की सबसे मंहगी बाईक दिलवाई हैं। बुधवार को 10 करोड़ की बाइक के रजिस्ट्रेशन के लिए सीकर R.T.O. मे जब लाई गई तो उसे देखने वालो का तांता लग गया। बताया जा रहा है कि यह भारत देश में आई हुई पहली सबसे महगी मोटरसाइकल हैं।
सवाल यह है कि एक तरफ सरकार बजट का रोना रोकर विकास कार्यों को टाल रही है ऐसे में बीजेपी विधायको के काम धंधे इतने अच्छे चल रहे है कि करोड़ो रुपय की बाइक दिलाकर मंहगे शौक पूरा कर रहे है।
Comments
comments