भीलवाड़ा रामदेवरा जी रहा ट्रैक्टर 8 की मौत
भीलवाड़ा श्रद्धालु से भरा ट्रेक्टर पलटा 8 की मौत 20 घायल हो गए। मंगलवार को रामदेवरा तीर्थ जा रहे 30 यात्रियों से भरे एक ट्रेक्टर के पलट जाने से छह लोगों की घटनास्थान पर ही मौत हो गयी और दो दर्जन यात्री घायल हो गए जिन्हें माण्डल के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है । इनमे दो जनों की हालात चिंताजनक बताई गयी है ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति स्वरुप शर्मा ने बताया की झालावाड़ के बकानी पुलिस थाना क्षेत्र के लोधा अनुसूचित जाति के 30 महिला पुरुष एक ट्रैक्टर में सवार हो कर रामदेवरा तीर्थ जैसलमेर जा रहे थे । भीलवाड़ा मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर ब्यावर मार्ग पर,मांडल तालाब के समीप ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमे तीन महिलाओं और तीन पुरुषों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी । घायलों को समीप के माण्डल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमे दो की हालात गंभीर बताया जा रही है ।
भीलवाड़ा के जिला कलेक्टर टीना कुमार तथा एस पी प्रदीप मोहन भी दुर्घटना स्थल पहुंचे और अस्पताल जाकर घायलों के इलाज के लिए मेडिकल टीम को दिशा निर्देश दिए ।