मंत्री वासुदेव देवनानी सड़क हादसे में घायल, पैर में हुआ फ़्रैक्चर
State desk अजमेर में शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी साथ हुए सड़क हादसे में घायल हो गए। देवनानी के पैर में फ़्रैक्चर हो गया। बताया जा रहा है कि सड़क पार करते समय एक एक्टिवा स्कूटर की टक्कर हो गई। घटना की खबर मिलते ही अजमेर के बीजेपी नेताओं का अस्पताल पहुंच हालचाल पुछ रहे है। देवनानी के सीधे पैर की हड्डी 3 जगह से टूट गई। डाक्टरो के अनुसार देवनानी को कम से कम एक माह बेड रेस्ट करना पड़ेगा। दुघर्टना अजमेर के जयपुर रोड पर विद्युत निगम के सिटी कार्यालय से पैदल रोड़ पार करने के दौरान एक तेज रफ्तार से स्कूटर वाले ने टक्कर मार दी। देवनानी को तत्काल जेएलएन अस्पताल लाया गया। यहां अस्पताल के उपअधीक्षक डॉ. एमजी अग्रवाल ने प्राथमिक जांच के बाद प्लास्टर बांध दिया। डॉ. अग्रवाल का कहना है कि टखने पर दो स्थानों से हड्डी टूटी है इसलिए ठीक होने में समय लगेगा। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही कलक्टर, एसपी और प्रशासन के आला अधिकारी पहुंच गए।
देवनानी को जयपुर शिफ्ट कर दिया गया है। जिस वाहन ने देवनानी के टक्कर मारी उसकी पहचान हो गई है। जानकारी के मुताबिक वाहन संख्या आरजे-01-7334 आरटीओ सीरिज में डीएफ और एसक्यू पर दर्ज है जो सैय्यद जहूर हसन चिश्ती, डोलीवान चौक तथा दूसरा नम्बर ज्योति बालानी पत्नी प्रकाश बालानी, अर्जुन नगर के नाम दर्ज है। पुलिस अब दोनों वाहनों में से दुर्घटना कारित करने वाले वाहन की तलाश कर रही है।