August 15, 2012

महिलाओ ने पुरुष का सामुहिक बलात्कार कर मार डाला !

By admin - Thu Jul 26, 8:27 am

24 जुलाई मंगलवार साभार डेली पोस्ट नाइजीरिया

महिलाओ ने पुरुप का बलात्कार कर मार डाला !

जी हां ये घटना आपको आश्चार्य चकित कर सकती है, लेकिन यह सच है. व्यक्ति की प्रसिद्धी और बेशुमार पैसा कब उसकी जान का दुश्मन बन जाए इसका अदांज इस घटना से लगाया जा सकता है.

मामला नाजीरिया के ब्रुने स्टेट का है जहां मंगलवार को Uroko नामक व्यक्ति अल सुबह सबसे छोटी उम्र की पत्नी के कमरे में गया. इसी दौरान कमरे में मौजूद उरोको की पांच अन्य पत्नियां भी हथियारो और डंडो के साथ टूट पडी. छ महिलाओ की मांग थी कि उरोको उन सभी के साथ एक साथ हमबिस्तर हो. घबराए व्यक्ति ने पत्नियो से उम्र में सबसे छोटे के हिसाब से क्रम निर्धारित की बात कही.

स्थानीय अखबार डेली पोस्ट नाइजीरिया के अनुसार उरोको की सासे उस वक्त चलनी बंद हो गई जब पांचवी पत्नी उसके साथ हमबिस्तर होने की तैयारी कर रही थी. घटना के बाद छ पत्नियां जंगल में फरार हो गई. स्थानीय लोगो ने पुलिस को सूचित किया और दो पत्नियो को पुलिस ने हिरासत में लेकर पुछताछ शुरु कर दी है.

अखबार के मुताबिक उरोको प्रांत का एक धनी और शौकिन मिजाज व्यक्ति था .

 

 

 

 

  • 0 Comments
  • 1 Star2 Stars3 Stars4 Stars5 Stars (No Ratings Yet)
    Loading ... Loading ...
  • 0 views
  • Tweet
  • Email Email
  • Print Print

Leave a Reply


× seven = 56

News Widget