महिला के कान से पांच दिनो बाद जिंदा मकडी निकाली !
By admin - Sat Aug 11, 2:29 pm
- 0 Comments
- 0 views
- Tweet
courtesy daily mail
चीनी महिला के कान में पांच दिनो बाद जिंदा मकडी निकाले की खबर विदेशी अखबारो में हुई है . डेली मेल अखबार के अनुसार चीन के चांग्शा सेंट्रल अस्पताल में महिला कान में वस्तु के रेंगने के कारण हुई खुजली और दर्द दिखाने पहुची .डाक्टरो की जांच की तो उनके होश उड गए कि महिला के कान में जिंदा छोटी मकडी है. अस्पताल के डाक्टरो ने मकडी को कान से बाहर निकालने के लिए चिमटी से खींचने की योजना बनाई लेकिन उन्हे डर था कि कही मकडी काट न ले.
यही डर महिला मरीज लियू शेंग और उनके साथियो को भी सता रहा था लेकिन फिर उन्होने एक देशी तरीका इस्तेमाल किया जिसके चलते मकडी बाहर निकल सकी. दरअसल महिला और उनके सहयोगियो ने कान में स्थानीय वस्तुओ से मिश्रित नमकीन घोल डाला और मकडी के बाहर निकलने का इंतजार करने लगे.
- 0 Comments
- 0 views
- Tweet