April 18, 2015
New York, NY - 19 °CFair - Humidity: 43%

मानहानी मुकदमे में केजरीवाल की नही, केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी की मुश्किले बढी.

By admin - Mon Jun 09, 8:09 pm

 

अरविंद केजरीवाल ने न्यायलय में चल रहे मानहानी प्रकरण में मुकदमा वापस नही लेने के बयान के बाद केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी की मुश्किले बढ गई है. कानून के जानकारो की माने तो अब नितिन गडकरी को अब अदालत में अपनी सारी संपत्तियों का खुलासा करना पड सकता है. हालाकिं केजरीवाल ने जो आरोप लगाए है उनके सबूत भी पेश करने होगे.लेकिन नितिन गडकरी के लिए भी मुश्किले कम नही हुई है, मीडिया में छपी खबरो के अनुसार गडकरी की ओर से कोर्ट में तर्क की अगर अरविंद आरोप वापस ले तो मुकदमा वापस ले सकते है, ने गडकरी की चिंताओ की ओर इशारा किया है.

नागपुर से लोकसभा चुनाव के दौरान दिये गए शपथपत्र में परिवार की कुल सम्पति 81 करोड से अधिक बताई गई हैं
अब कोर्ट में सुनवाई के दौरान बाल की खाल निकाली जाएगी
बिजली और चीनी बनाने वाली कंपनियों का ब्यौरा देना पड़ेगा.
नागपुर में 100 एकड़ ज़मीन कैसे मिली यह भी बताना पड़ेगा.
पूर्ति ग्रुप में निवेश करने वाली कंपनियों के पतो और उनका क्या रिश्ता है .
नितिन गडकरी का ड्राइवर कैसे कई कंपनियों का डायरेक्टर बन गया, उस ड्राइवर ने एक दो साल में ऐसा क्या किया कि उसके पास करोड़ों रुपए आ गए और वह कंपनी का मालिक बनकर गडकरी की कंपनी में पैसे लगाने लगा.

गडकरी को इस पर भी स्पष्टीकरण देना पड़ेगा कि सड़क बनाने वाली कंपनी आईआरबी ने उन्हें 164 करोड़ रुपए क्यों दिए. जबकि आईआरबी कोई वित्तीय कंपनी तो है नहीं.
शिवसेना-बीजेपी रिजिम में जब गडकरी पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर थे तब, आईआरबी को ही सभी कॉन्ट्रैक्ट क्यों मिले.

  • 0 Comments
  • 1 Star2 Stars3 Stars4 Stars5 Stars (No Ratings Yet)
    Loading...Loading...
  • 0 views
  • Tweet
  • Email Email
  • Print Print

Leave a Reply

News Widget