मुख्यमंत्री ने शीर्ष स्तर के सात अभियन्ताओ को निलम्बित किया. हाइवे निर्माण में13 करोड की लापरवाही
By admin - Sun Jul 01, 5:07 pm
- 0 Comments
- 14 views
- Tweet
राजस्थान के मुख्यमंत्री ने शीर्ष स्तर के नौ अभियन्ताओं को निलम्बित कर जाँच बिठा दी है, इनमें अधिशाषी अभियन्ता राजस्थान राज्य सड़क विकास निगम, बीकानेर युनिट-प्रथम के परियोजना निदेशक राजेन्द्र माथुर एवम जयपुर मुख्यालय के अधिशाषी अभियन्ता श्री पी.एस. अग्रवाल शामिल है इनके अलावा सात सहायक अभियन्ताओं को निलम्बित कर विभागीय स्तर पर 16सीसीए की कार्यवाही करने के निर्देश दिये है इनके नाम है सनह गोलवाल, आर.आर. सोनी, एम.जी. श्रीमाली, एल.सी. यादव, डी.के. साहरण, हरनीत सिंह और राजेश गोयल .इनके साथ ही अनिल कुमार गुप्ता, तत्कालीन मैनेजिंग डायरेक्टर राजस्थान राज्य सड़क विकास निगम के विरूद्ध 16सीसीए के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू की गई है।
हनुमानगढ से सूरतगढ हाइवे निर्माण में लापरवाही के कारण 13.38 करोड़ रुपए का घोटाले में अहम भूमिका है इनकी
इन अभियंताओ पर हनुमानगढ़ से सूरतगढ़ के दो लेन से चार लेन के सड़क विस्तार कार्य में घटिया सामग्री से कार्य करने, अनुमोदित मापदण्ड के अनुसार सड़क ना बनाने और इसमें लापरवाही बरतने का आरोप है .इस कार्य की जांच के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के मूलभूत संरचना के सलाहकार डी.सी. कटारा की अध्यक्षता में तीन सदस्य समिति का गठन किया गया था। इस समिति ने जांच में गंभीर अनियमितताएं और मापदण्ड के अनुरूप कार्य ना करना पाया जिससे राज्य सरकार को 13.38 करोड़ रुपए का घाटा हुआ।
- 0 Comments
- 14 views
- Tweet